पीएम नवाज की हरी झंडी, काबिल-रईस पाक में होगी रिलीज

पाकिस्तान में सिनेमाघरों के मालिकों ने ये फैसला किया था कि जब तक भारत-पाकिस्तान के बीच की तकरार थम नहीं जाती, तब तक वहां के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी.

Advertisement
नवाज शरीफ नवाज शरीफ

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने देश में भारतीय फिल्मों को हरी झंडी दे दी है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इंपोर्ट और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर काबिल 3 फरवरी को और रईस 10 फरवरी को रिलीज हो सकती है.

सरकार के सूचना मंत्रालय ने एक बयान जारी कर रहा है- 'हम भारत सहित सभी इंटरनेशनल फिल्मों की रिलीज को लेकर बनाई गई पॉलिसी को जारी रख रहे हैं.' एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब के सुझाव और रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है.

Advertisement

सिनेमाघर मालिकों ने लगाई थी रोक
पाकिस्तान में सिनेमाघरों के मालिकों ने ये फैसला किया था कि जब तक भारत-पाकिस्तान के बीच की तकरार थम नहीं जाती, तब तक वहां के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी. उन्होंने ये फैसला, भारतीय फिल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन 'इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन' (IMPPA) के उस फैसले के बाद लिया जिसके मुताबिक पाकिस्तानी कलाकार हिंदी फिल्मों में काम नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement