Navratri 2018: तरक्की-लाभ के लिए नवरात्र में राशि अनुसार उपाय

(Navratri 2018 Puja Vidhi) शारदीय नवरात्र के पहले दिन वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा की अधिकता होती है, इस दिन किसी सरल उपाय करने पर सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आइए जानते हैं राशि अनुसार उपाय.

Advertisement
Navratri 2018 (नवरात्रि 2018) Navratri 2018 (नवरात्रि 2018)

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

(Navratri 2018 Puja Vidhi) शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो चुका है. इसको शक्ति अर्जन का पर्व कहा जाता है. नवरात्रि (Navratri 2018) से वातावरण के तमस का अंत होता है और सात्विकता की शुरुआत होती है. नौ दिनों में पूजा-पाठ कर भक्तजन देवी की कृपा प्राप्त कर सकेंगे.

बुधवार को नवरात्र का पहला दिन है. अगले नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी. मां दुर्गा की कृपा से जीवन में शुभता और संपन्नता का आगमन होता है. कहते हैं कि इस दिन वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का अतिसार रहता है. ऐसे में किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के उपाय भी बड़ी आसानी से सफल होते हैं.

Advertisement

जिन लोगों की आय अच्छी होने के बावजूद भी वह हमेशा पैसे के लिए परेशान रहते हैं. किसी न किसी रूप में उन्हें कर्ज लेना पड़ता है और महीने के आखिर में हाथ खाली हो जाता है. वहीं, कुछ लोगों को बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती हैं, उन्हें नवरात्र के शुभ अवसर का लाभ उठाना चाहिए.

नवरात्रि (Navratri 2018) में मां दुर्गा की कृपा से ये सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं. छोटे-छोटे उपायों के जरिए आप मां को खुश कर अपने जीवन की बाधाओं को दूर कर सकते हैं.

तरक्की-लाभ के लिए नवरात्र में राशि अनुसार करें ये उपाय (Upay For Navratri 2018)

मेष- चन्दन  का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को रसमलाई चढ़ाएं.

वृष- नारंगी सिंदूर का तिलक लगाएं, तरक्की के लिए मां को गुड़ चढ़ाएं.

Advertisement

मिथुन-  दही-हल्दी का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को लडडू चढ़ाएं.

कर्क- सफ़ेद चन्दन का  तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को तिल के लडडू चढ़ाएं.       

सिंह- काजल का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए मां को पंच मेवा चढ़ाएं.

कन्या-  हल्दी का तिलक लगा कर तरक्की के लिए मां को दूध केला चढ़ाएं.

तुला-  दही चावल का  तिलक लगाकर तरक्की के लिए मां को गुड़ की खीर चढ़ाएं.

वृश्चिक-  लाल सिंदूर का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए मां को मखाने चढ़ाएं.

धनु- दही-दूर्वा घास का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को काजू बर्फी चढ़ाएं.

मकर-  चावल पीसकर तिलक लगाएं और तरक्की के  लिए माँ को मख्खन मिश्री चढ़ाएं.

कुम्भ-  नारंगी सिंदूर का तिलक लगाएं, तरक्की के लिए मां को शहद चढ़ाएं.

मीन- दही हल्दी का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए मां को बताशे चढ़ाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement