पंजाब में AAP के स्टार कैंपेनर होंगे सिद्धू, पत्नी नवजोत कौर लड़ेंगीं विधानसभा चुनाव

राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आम आदमी पार्टी के टिकट पर पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. सूत्रों ने बताया कि खुद सिद्धू पंजाब में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे.

Advertisement

अंकित त्‍यागी / रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आम आदमी पार्टी के टिकट पर पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. सूत्रों ने बताया कि खुद सिद्धू पंजाब में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे.

राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट किए जाएंगे सिद्धू
सिद्धू के पार्टी में शामिल होने की तारीख को लेकर अंतिम फैसला बुधवार को होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर इस पर औपचारिक ऐलान होगा. सूत्रों ने बताया कि पार्टी सिद्धू को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रोजेक्ट करेगी.

Advertisement

विधानसभा चुनाव नहीं सिद्धू!
सूत्रों की मानें तो खुद नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही पंजाब में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि सिद्धू पार्टी में कोई पद नहीं लेंगे. वे AAP के लिए सिर्फ प्रचार करेंगे

कुछ महीने बाद AAP में शामिल होंगी नवजोत कौर
सिद्धू की पत्नी को लेकर जो फॉर्मूला बना है, उसके मुताबिक वे कुछ महीने बाद पंजाब चुनाव के आसपास आम आदमी पार्टी में शामिल होंगी और अपने विधानसभा क्षेत्र से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. अगर वे चुनाव में जीतीं और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वे कैबिनेट में शामिल होने के प्रमुख दावेदारों में शामिल रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement