मंत्री सिद्धू एक्शन में, ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से एक्शन में है

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से एक्शन में हैं. TV शो विवाद को काफी पीछे छोड़ चुके नवजोत सिंह सिद्धू ताबड़तोड़ मीटिंग कर रहे हैं, और अपने मंत्रालयों के काम को पुख्ता करने की कोशिश कर रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार और रविवार वो 2 दिन, जब सरकारी छुट्टी होती है तब भी अधिकारियों के साथ मीटिंग लेते रहते हैं. इसी कड़ी में रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ के पंजाब भवन में बतौर पंजाब के कल्चरल मिनिस्टर एक नई कल्चरल पॉलिसी तैयार करने के लिए पंजाब के नामी गायकों, गीतकारों, कलाकारों और साहित्यकारों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में नवजोत सिंह सिद्धू ने इन तमाम हस्तियों से पंजाब की नई कल्चरल पॉलिसी तैयार करने के लिए सुझाव देने को कहा. इन तमाम हस्तियों ने अपने सुझाव नवजोत सिंह सिद्धू के सामने रखे भी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इस मीटिंग में हैरान करने वाली तस्वीर ये भी देखने को मिली कि आम आदमी पार्टी के पंजाब के कन्वीनर गुरप्रीत घुग्गी भी इस मीटिंग में शामिल हुएं, हालांकि गुरप्रीत घुग्गी ने साफ कर दिया कि वो बतौर राजनेता नहीं बल्कि एक कलाकार के तौर पर इस मीटिंग में शामिल हुए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से भी उनको एक कलाकार के तौर पर ही इनवाइट भेजा गया था. इस मीटिंग के बाद तमाम कलाकारों ने नवजोत सिंह सिद्धू की नई कल्चरल पॉलिसी तैयार करने की पहल की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपने सुझाव मिनिस्टर साहब के सामने रख दिए हैं. अब वो सुझावों के आधार पर पंजाब की नई कल्चरल पॉलिसी तैयार करेंगे.

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू अपने विरोधियों को ये दिखाना चाहते हैं कि वो बतौर मंत्री पंजाब के लिए काम करने को लेकर काफी ज्यादा एग्रेसिव हैं और इसी वजह से वो छुट्टी के दिन भी लगातार अपने मंत्रालयों के कामकाज को लेकर मीटिंग लेते रहते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement