राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement
NCERT LOGO NCERT LOGO

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां 11 वीं से लेकर पीएचडी तक के स्टूडेंट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 1 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है.

कुल दो स्टेज में स्कॉलरशिप दी जाती है. पहले स्टेज में 11वीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट को शामिल किया जाता है. परीक्षा मे पास स्टूडेंट्स को 1250 रुपये की स्कॉलरशिप हर महीने दी जाती है. वहीं, दूसरे स्टेज में अंडर ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के स्टूडेंट् शामिल होते हैं. इसमें सफल स्टूडेंट्स को 2000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलती है.

Advertisement

पीएचडी के स्टूडेंट को यूजीसी के नियमों के अनुसार स्कॉलरशिप मिलती है. यहां 7.5 फीसदी एसटी, एससी स्टूडेंट्स के लिए 15 फीसदी और 3 फीसदी आरक्षण फिजकली हैंडिकैप्ड को मिलेगी. दो चरणों में परीक्षा आयोजित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement