NASA का दावा- मंगल ग्रह पर बह रहा है पानी

मंगल ग्रह पर भविष्य में बस्तियां बसाने की कल्पना अब सिर्फ  कहानियों तक सिमट कर नहीं रहेगी, क्योंकि मंगल ग्रह की सतह पर पानी तरल अवस्था में देखा गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

Advertisement
नासा की ओर जारी की गई मंगल ग्रह की तस्वीर नासा की ओर जारी की गई मंगल ग्रह की तस्वीर

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 28 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

मंगल ग्रह पर भविष्य में बस्तियां बसाने की कल्पना अब सिर्फ  कहानियों तक सिमट कर नहीं रहेगी, क्योंकि मंगल ग्रह की सतह पर पानी तरल अवस्था में देखा गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

नासा के खगोलीय विज्ञान विभाग के निदेशक जिम ग्रीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'मंगल एक सूखा और बंजर ग्रह नहीं है जैसा कि पहले सोचा जाता था. कुछ निश्चित परिस्थितियों में पानी तरल अवस्था में मंगल पर पाया गया है.' वैज्ञानिक लंबे समय से यह मानते आ रहे थे कि कभी पूरे लाल ग्रह पर पानी भरपूर मात्रा में बहता था.

Advertisement
ग्रीन ने बताया कि तीन अरब साल पहले जलवायु में आए बड़े बदलावों के कारण मंगल का सारा रूप बदल गया. ग्रीन ने कहा, 'आज हम इस ग्रह के बारे में अपनी समझ को क्रांतिकारी आकार दे रहे हैं. हमारे रोवर्स ने पता लगाया है कि वहां हवा में कहीं अधिक आद्रता है.' इस ग्रह की सतह की खोज में जुटे रोवर्स ने यह भी पाया है कि इसकी मिट्टी पहले लगाए गए अनुमानों से कहीं अधिक नम है. ढलानों पर गहरे रंग की रेखाएं
मंगल की सतह पर चार साल पहले ढलानों पर गहरे रंग की रेखाएं देखी गई थीं. वैज्ञानिकों के पास इसके सबूत नहीं थे, लेकिन बाद में पाया गया कि ये रेखाएं गर्मियों में बढ़ जाती थीं और उसके बाद सर्दियां आते आते गायब हो जाती थीं. अब पता चला है कि ये असल में पानी की धाराएं हैं. लेकिन अब इसके सावधानी पूर्वक अध्ययन और विश्लेषण के बाद वैज्ञानिक यह कहने को तैयार हैं कि ये रेखाएं वास्तव में जल धाराएं हैं.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement