ग्रेजुएट स्‍टूडेंट्स के लिए नरोत्तम शेखसरिया स्‍कॉल‍रशिप पाने का मौका

नरोत्तम शेखसरिया फाउंडेशन ने साइंस, एप्लायड साइंस, ह्यूमेनिटीज, सोशल साइंस, आर्किटेक्चर और मैनेजमेंट के क्षेत्र में पीजी करने वाले स्‍टूडेंट के लिए स्कॉलरशिप निकाली है.

Advertisement
scholership scholership

नरोत्तम शेखसरिया फाउंडेशन ने साइंस, एप्लायड साइंस, ह्यूमेनिटीज, सोशल साइंस, आर्किटेक्चर और मैनेजमेंट के क्षेत्र में पीजी करने वाले स्‍टूडेंट के लिए स्कॉलरशिप निकाली है. इस लोन स्‍कॉलरशिप के तहत उम्‍मीदवार 20 लाख रुपये तक का लाभ पा सकते हैं. इसके लिए उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च तक कर सकते हैं.

योग्‍यता:
मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट होने के साथ आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

Advertisement

उम्र सीमा: 30 साल

आवेदन करने की प्रकिया: उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.pg.nsfoundation.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन सर्टिफिकेट की होगी जरूरत:
1. स्‍टूडेंट्स को 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट की मार्कशीट जमा करनी होगी. अगर स्‍टूडेंट ने क्‍वालिफाइंग परीक्षा जीआरई, जीमैट, कैट, गेट की परीक्षा दी हो तो उसका स्‍कोर्ड कार्ड भी जमा करना होगा.
2. पासपोर्ट की एक कॉपी, फोटो, पैरेंट्स की ओर से भरा गया इनकम टैक्‍स रिटर्न भी जरूरी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement