प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वाराणसी के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के किसानों से सीधी बात करेंगे. इसके लिए वाराणसी जिले के आठ ब्लाक के 50 किसानों का चयन किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री के आदर्श गांव जयापुर के भी पांच किसान होंगे. कार्यक्रम जिला सूचना विज्ञान केंद्र वाराणसी में रखा गया है. दोपहर 12.30 बजे मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों से बात करेंगे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के किसानों से सीधी बात करेंगे. इसके लिए वाराणसी जिले के आठ ब्लाक के 50 किसानों का चयन किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री के आदर्श गांव जयापुर के भी पांच किसान होंगे. कार्यक्रम जिला सूचना विज्ञान केंद्र वाराणसी में रखा गया है. दोपहर 12.30 बजे मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों से बात करेंगे.

नरेंद्र मोदी विश्व मृदा स्वास्थ्य वर्ष 2015 मनाए जाने के अवसर में किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. वह अपने गोद लिए गांव के किसानों से भी बात करेंगे. इस कांफ्रेंस के जरिए मोदी किसानों की समस्याओं को जानेंगे और उनका सुझाव लेंगे. इसके लिए जिला सूचना विज्ञान केंद्र में दोपहर 12.30 बजे से दो घंटे का कार्यक्रम तय किया गया है. हालांकि मोदी दोपहर 1.30 बजे से किसानों से सीधे बातचीत का सिलसिला शुरू करेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) में 20 से 25 किसानों के बैठने का इंतजाम होगा. प्रधानमंत्री से सीधी बात करने के लिए वाराणसी जिले के आठ ब्लाकों के 50 किसानों का चयन किया गया है. पीएम मोदी से सीधी बात करने के लिए किसानों को साथ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड लेकर आने की सलाह दी गई है. आराजी लाइन ब्लाक के आठ किसानों में जयापुर के पांच किसान शामिल होंगे.

इसके अलावा काशी विद्यापीठ ब्लाक के चार, चिरईगांव ब्लाक के चार, पिंडरा ब्लाक के छह, चोलापुर ब्लाक के छह, सेवापुरी के छह, हरहुआ ब्लाक के छह व बड़ागांव ब्लाक के छह किसानों का चयन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement