प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में शंघाई की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हान सेंग ने लंच पार्टी का आयोजन किया. इस भोज में उन्हें मसाला करी, पोर्चिनी और कई
तरह की सब्जियों के साथ-साथ शंघाई के स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन परोसे गए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने लंच का मेन्यू ट्वीट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा गुरुवार से शुरू हुई थी जिसकी मेजबाजी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की थी. उन्होंने भी पीएम मोदी के सम्मान में भोज दिया था. जिसमें शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसे गए थे. इस दौरान चीन के प्राचीन शहर में एक शानदार सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. शी का यह व्यवहार प्रोटोकाल से हट कर था.
माना जा रहा है कि जिस तरह सितंबर 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में जिनपिंग का भव्य स्वागत किया था, उसी के जवाब में जिनपिंग की ओर से नरेंद्र मोदी की बीजिंग में शानदार आवभगत हुई.
-इनपुट भाषा से
aajtak.in