दिल्ली के रामलीला मैदान और सुभाष मैदान में रावण दहन हुआ. रामलीला मैदान में दहन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता नहीं भेजा गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि राजनीतिक विरोध के चलते नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जे पी अग्रवाल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हैं. माना जा रहा है कि इसी वजह है कि यहां से किसी गैर कांग्रेसी को निमंत्रण नहीं गया.
सुभाष मैदान में रावण दहन, पहली बार प्रणब मुखर्जी ने लिया हिस्सा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष मैदान में आयोजित रावण दहन में हिस्सा लिया जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद रहे. पहली बार प्रणब मुखर्जी ने रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वह हर साल यह त्योहार अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल में ही मनाते थे. हालांकि, इस बार भी नवरात्रि पर राष्ट्रपति अपने गांव ही थे लेकिन रावण दहन के लिए आज ही दिल्ली पहुंचे. यहां सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.
aajtak.in