वन-रैंक वन-पेंशन की घोषणा इसी महीने करेंगे मोदी

रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व सैन्यकर्मियों की वन-रैंक वन-पेंशन की मांग पर फैसले की घोषणा इस महीने के अंत में कर सकते हैं.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 20 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व सैन्यकर्मियों की वन-रैंक वन-पेंशन की मांग पर फैसले की घोषणा इस महीने के अंत में कर सकते हैं.

सिंह ने कहा कि पिछले साल मई में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार इस मुद्दे पर सभी पक्षों से परामर्श लेने के बाद एक फैसले पर पहुंची है. उन्होंने कहा, 'हम बीते साल मई में सत्ता में आए. बीते एक साल के दौरान वन-रैंक वन-पेंशन पर हमने राजनीतिक पार्टियों तथा सभी पक्षों, चाहे वे सेवा में हो या सेवानिवृत्त, सबसे परामर्श लिया.'

Advertisement

चौथे और अंतिम पनडुब्बी रोधी जंगी जहाज के जलावतरण समारोह से इतर उन्होंने यहां कहा, 'सबसे परामर्श लेने के बाद एक फैसला लिया गया है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री इस महीने कर सकते हैं.' मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बीते दो सालों से चर्चा और बहस होती रही है. साल 2014 में हुए आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान हमने मुद्दे के समाधान का वादा किया था.

वन-रैंक वन-पेंशन के मुताबिक, कर्मचारी चाहे जिस साल सेवानिवृत्त हुए हों उनकी पेंशन उतनी ही होगी, जितनी आज सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी की है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement