ऑक्शन प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी: जयराम रमेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा, 'मोदी ऑक्शन प्रधानमंत्री हैं.'

Advertisement
जयराम रमेश जयराम रमेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा, 'मोदी ऑक्शन प्रधानमंत्री हैं.'

पटना में मोदी पर हमला बोलते हुए जयराम रमेश ने कहा, 'कभी अपने कोट की नीलामी, कभी कोल की नीलामी और दो दिनों पहले बिहार में भी पैकज के नाम पर बिहार की बोली लगाई गई.' वहीं उन्होंने कहा कि बिहार कोई भिखारी नहीं जो मोदी बोली लगा रहे हैं और बिहारियों के स्वाभिमान का मजाक बना रहे हैं.

Advertisement

जयराम रमेश ने कहा कि जो पैकेज की घोषणा की गई है, उसका 90 फीसदी 2010, 2011, 2012 और 2013 में ही पास किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement