ASEAN में बोले मोदी- 1200 पुराने कानून किए खत्म, अब आसान हुआ बिजनेस

मोदी ने कहा कि भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ा है. भारत की अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. लोगों तक पहुंचने के लिए हमने हम टेक्नोलॉजी का प्रयोग बढ़ाया है. भारत में बदलाव लाने के लिए तेजी से काम हो रहा है.

Advertisement
मनीला में PM मोदी मनीला में PM मोदी

नंदलाल शर्मा

  • मनीला,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

आसियान की बिजनेस मीट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. हमने मेक इन इंडिया जैसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लागू किया है, ताकि दुनिया भर के लोगों को समान मौके मिल सकें. इसके साथ स्टार्ट अप और स्टैंड अप जैसे प्रोग्राम भी शुरू किए गए हैं.

मोदी ने कहा कि भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ा है. भारत की अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. लोगों तक पहुंचने के लिए हमने हम टेक्नोलॉजी का प्रयोग बढ़ाया है. भारत में बदलाव लाने के लिए तेजी से काम हो रहा है. आसान, प्रभावी और पारदर्शी गवर्नेंस देने के लिए भारत सरकार दिन-रात काम कर रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी ने आसियान क्षेत्र को सरकार की प्राथमिकता के केंद्र में रखा है.

बिजनेस मीट में मौजूद एक्जीक्यूटिव्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को वैश्विक स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बनाना चाहते हैं. भारत के युवा नौकरी देने वाले बनें, ये हमारा लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि भारत की एक बड़ी आबादी के पास बैंकिंग सुविधा नहीं थी, जन धन योजना ने कुछ ही महीने में इस बदलाव को पूरा कर दिया. इस पहल से लाखों भारतीय का जीवन बदल गया है.

मोदी ने जोर देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विदेश निवेश के लिए खुली है. 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' के सिद्धांत के साथ पिछले तीन साल में 1200 पुराने कानूनों को खत्म कर दिया गया है. भारत सरकार ने कंपनियां खोलने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement