ट्विटर पर मोदी के सबसे ज्यादा Retweet, अमिताभ के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी ट्वीट को री-ट्वीट किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. उनके चुनाव जीतने वाले ट्वीट को 70,515 लोगों ने शेयर किया था. वहीं ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सबसे आगे हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.18 करोड़ है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी ट्वीट को री-ट्वीट किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. उनके चुनाव जीतने वाले ट्वीट को 70,515 लोगों ने शेयर किया था. वहीं ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सबसे आगे हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.18 करोड़ है.

खबर ल‍िखे जाने की तारीख तक भारत में ‘इंडिया हैज वॉन' व 'अच्छे दिन आने वाले हैं’ सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया जाने वाले ट्वीट है. अभिनेता सलमान रीट्वीट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनके किक के ट्रेलर के बारे में ट्वीट को 51,981 लोगों ने री-ट्विट किया. ट्विटर के अध‍िकारी ऋषि जेटली ने कहा, ‘भारत में ट्विटर पर होने के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता. कई बड़े और छोटे घटनाक्रमों ने ट्विटर का आकर्षण और बढ़ा दिया है.’

Advertisement

टॉप दस अन्य ट्वीट में दक्षिण के अभिनेता रजनीकांत का पहला ट्वीट, इसरो के मंगल मिशन के बारे में ट्वीट तथा सचिन तेंदुलकर द्वारा ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि शामिल हैं.

अगर दुनिया की बात करें, तो सेलिब्रिटी एलन डीजेनेर्स के कई हॉलीवुड अभिनेताओं के साथ ऑस्कर में सेल्फी को सबसे ज्यादा 33,67,870 खातों ने री-ट्वीट किया. ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख खान हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.02 करोड़ है. आमिर खाने के फॉलोअर्स की संख्या 98.6 लाख, सलमान खान के 94.2 लाख और नरेंद्र मोदी के 84.2 लाख फॉलोअर्स हैं. 2014 में मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में सबसे ज्यादा 54.45 प्रतिशत यानी 46.2 लाख का इजाफा हुआ है.

---इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement