गैरहाजिर रहने वाले BJP सांसदों पर बरसे मोदी- जो मन में आए करें, मैं 2019 में देखूंगा

संसद परिसर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं.

Advertisement
BJP संसदीय दल की बैठक में मोदी-शाह समेत सभी नेता BJP संसदीय दल की बैठक में मोदी-शाह समेत सभी नेता

हिमांशु मिश्रा / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान सांसदों की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने कहा कि अब अध्यक्ष राज्यसभा में आ गए हैं, आपके मौज-मस्ती के दिन बंद हो जाएंगे. मोदी ने कहा कि आप लोग अपने आपको क्या समझते हैं, आप कुछ भी नहीं हैं, मैं भी कुछ नहीं हूं जो है बीजेपी एक पार्टी है.

Advertisement

2019 में देखूंगा

मोदी ने कहा कि ये 3 लाइन का व्हिप क्या है, बार-बार व्हिप क्यों देना पड़ता है. अटेंडेंस के लिए क्यों कहा जाए. जिसको जो करना है करिए, 2019 में मैं देखूंगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बीजेपी सांसदों ने बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में पीएम मोदी ने अमित शाह का लड्डू खिलाकर स्वागत किया.

शाह ने दिए कोर्ट जाने के संकेत

बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं कल को कोई अगर कोर्ट चला जाए तो'. साफ है कि अमित शाह अहमद पटेल वाले मामले में कोर्ट जाने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भी कहा था कि वह चुनाव आयोग के फैसले से खुश नहीं है और कोर्ट जा सकते हैं.

Advertisement

सांसदों को नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में सांसदों की उपस्थिति के मुद्दे को उठाते हुए एक बार फिर कहा कि सदन में सांसदों को उपस्थित रहना चाहिए. अमित शाह ने गुजरात चुनाव के बारे सांसदों को बताया कि किस तरह से तीनों सीटों के चुनाव हुए.

गुजरात राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद यह पहली संसदीय दल की बैठक है, वहीं मानसून सत्र खत्म होने से पहले ये आखिरी बैठक थी.

आपको बता दें कि गुजरात राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी जीती है, वहीं एक सीट पर कांग्रेस जीती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं, वहीं स्मृति ईरानी लगातार दूसरी बार राज्यसभा पहुंची हैं. वहीं बीजेपी की पूरी कोशिश के बावजूद भी वह कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल को राज्यसभा जाने से नहीं रोक पाई.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बाद मंगलवार को करीब 10 घंटे के हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद नतीजे सामने आए, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 46-46 वोट मिले, वहीं अहमद पटेल ने 44 वोटों के साथ जीत दर्ज की. राज्य की 176 सदस्यीय विधानसभा में 2 कांग्रेसी विधायकों के वोट रद्द होने के बाद जीत का आंकड़ा 43.51 पहुंच गया. दरअसल चुनाव में कुल 176 वोट किए गए थे, जिनमें से 2 वोट रद्द होने के बाद 174 की काउंटिंग की गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement