नारदा केस: TMC सांसद ने पैसे लेने की बात मानी, कहा- मैंने चंदा लिया था

नारदा स्टिंग ऑपरेशन में आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने पैसे लेने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं स्वीकार करती हूं कि मैंने नारदा न्यूज पोर्टल के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल से पैसे लिए थे.

Advertisement
टीएमसी सांसद काकोली घोष (फोटोः ANI) टीएमसी सांसद काकोली घोष (फोटोः ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

  • चुनाव आयोग को भी जानकारी देने का दावा किया
  • सीबीआई कर रही है मामले की जांच, घोष हैं आरोपी

नारदा स्टिंग ऑपरेशन में आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने पैसे लेने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं स्वीकार करती हूं कि मैंने नारदा न्यूज पोर्टल के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल से पैसे लिए थे.

टीएमसी सांसद ने साथ ही यह भी कहा कि यह पैसे मैंने डोनेशन के रूप में लिए थे और मेरे पास इसकी रसीद भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए डोनेशन लेती हैं. घोष ने चंदे के रूप में चुनाव लड़ने के लिए लिए गए इस पैसे की जानकारी चुनाव आयोग को भी देने का दावा किया.

Advertisement

बता दें कि नारदा केस में सीबीआई काकोली घोष की आवाज के नमूने का परीक्षण कर चुकी है. सीबीआई ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के जिन 10 नेताओं और मंत्रियों को परीक्षण के लिए बुलाया था, उनमें काकोली घोष दस्तीदार भी शामिल थीं.

क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल के 2016 विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज पोर्टल नारदा ने स्टिंग का वीडियो जारी किया था. इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान सांसद काकोली घोष समेत सत्ताधारी टीएमसी के 13 नेता रिश्वत लेते हुए वीडियो में नजर आ रहे थे. कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 2017 में मआपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

इस मामले में काकोली घोष के साथ ही सौगत रॉय, सुल्तान अहमद, अपरूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी और अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके मुकुल रॉय को आरोपी बनाया गया था.

Advertisement

यह भी थे आरोपी

नारदा स्टिंग मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम, सुवेंदु अधिकारी, शोभन चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, पूर्व मंत्री मदन मित्रा, विधायक इकबाल अहमद और आईपीएस अधिकारी सैयद मुस्तफा हुसैन मिर्जा को भी आरोपी बनाया गया था. इनमें मिर्जा को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement