नारदा स्टिंग: सांसदों पर चल सकता है मुकदमा, CBI ने स्पीकर बिड़ला से मांगी मंजूरी

सीबीआई ने नारदा मामले में दो मौजूदा और दो पूर्व सांसदों के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मंजूरी मांगी है.

Advertisement
सीबीआई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को लिखा पत्र (फाइल फोटो) सीबीआई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को लिखा पत्र (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

  • नारदा स्टिंग मामले में CBI ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
  • 2 TMC सांसदों के खिलाफ केस चालने की मांगी मंजूरी
  • मंजूरी मिलने के बाद दाखिल की जाएगी चार्जशीट
नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है. पत्र में स्पीकर ओम बिड़ला से टीएमसी सांसदों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी गई है.

सीबीआई ने नारदा मामले में दो मौजूदा और दो पूर्व सांसदों के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी मांगी है. वहीं सीबीआई सूत्रों का कहना है कि सीबीआई को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. मंजूरी मिलने के बाद पहली चार्जशीट दर्ज की जाएगी.

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नारदा न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुएल ने एक स्टिंग वीडियो किया था. इसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, मंत्रियों और कोलकाता नगर निगम के मेयर को काम कराने के एवज में पैसा लेते हुए दिखाया गया था. उस वक्त मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा थे. इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को जांच सौंपी गई थी.

क्या है पूरा मामला

नारदा न्यूज पोर्टल के संपादक और प्रबंध निदेशक सैमुएल ने 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक स्टिंग वीडियो प्रसारित किया था. वीडियो में टीएमसी के सांसदों और मंत्रियों समेत टीएमसी के कई नेताओं को रुपये लेते देखा गया था.

स्टिंग ऑपरेशन के कथित वीडियो फूटेज को 2016 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रसारित किया गया था. सीबीआई ने अप्रैल 2017 में कोर्ट के आदेश के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी में टीएमसी के लगभग 13 नेताओं के नाम थे, और उनमें से कई से पूछताछ की गई. कथित फूटेज को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement