जामिया के प्रोफेसर बने नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियन

नेशनल पॉवर लिफ्टिंग के चैम्पियन बने जामिया के प्रोफेसर. जानें- उनके बारे में

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

  • जामिया के प्रोफेसर बने नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियन
  • 740 किलोग्राम वजन उठाकर की जीत हासिल

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सेंटर फार नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नालजी के एसोसिएट प्रोफेसर डा औरंगज़ेब खुर्रम हाफिज़ ने नेशनल क्लास पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2019 जीत ली. उन्होंने हाल ही में केरल के इदुक्की में ओपन कैटेगरी 120 किग्रा बॉडी वेट क्लास में यह कामयाबी पाई.

डॉ औरंगज़ेब कुल 740 किलोग्राम वज़न उठा कर इस श्रेणी में चैम्पियन बने जबकि रनरअप ने 685 किग्रा वज़न उठाया. ऐसा करके डॉ औरंगज़ेब ने स्क्वाट, डेडलिफ्ट और टोटल स्कोर में तीन नेशनल रिकार्ड बनाए. उन्होंने मंगलूर में 2013 में बनाए अपने रिकार्ड को भी तोड़ दिया. डॉ औरंगज़ेब नैनो टेक्नालजी के साइंटिस्ट हैं लेकिन वेट लिफ्टिंग उनका पैशन है.

Advertisement

बचपन से वह वेटलिफ्टिंग के प्रति बहुत आकर्षित रहे. वह ‘‘हेल्थी बॉडी और हेल्थी माइंड ‘‘ में यकीन रखते हैं. अकादमिक क्षेत्र में डॉ औरंगज़ेब के नाम 60 से ज़्यादा इंटरनेशनल पेपर हैं और वह 7 पी.एच. डी स्कालर के गाइड रहे हैं. इस साल जून में इसी श्रेणी में वह नेशनल मास्टर्स पावर लिफ्टिंग चैम्पियन भी बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement