जानी-मानी लेखिका और अभिनेत्री नंदिता दास अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. नंदिता ने अब देश में चल रहे सीएए-एनआरसी पर अपनी राय रखी है. नंदिता ने साफ कहा कि देश में जो भी हो रहा है वो बहुत खराब है.
कटरीना से प्रियंका तक, जब घर पर पड़ी इनकम टैक्स रेड से हैरान हुए स्टार्स
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इंडिया टुडे से बात करते हुए नंदिता ने बिल्कुल साफ शब्दों में कहा कि अर्थव्यवस्था की खराब हालत के बीच हमें अपनी पहचान साबित करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही स्वभाविक प्रोटेस्ट है जो सीएए और एनआरसी के विरोध में हो रहा है. हर किसी को लग रहा है कि ये हमारे देश का तरीका नहीं है. CAA और एनआरसी बिल्कुल हानिकारक है. वो भी ऐसे समय में जब अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. बेरोजगारी बहुत ज्यादा हो चुकी है, स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल खराब हैं, बच्चे मर रहे हैं और हम सब अपनी पहचान साबित कर रहे हैं.'
इसके अलावा नंदिता ने इस मुद्दे पर राजनीति से बचने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं और लंबे समय से चल रहे प्रोटेस्ट के चलते प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध भी आवाज उठ रही है. इससे पहले नंदिता दास ने जेएनयू में हुई हिंसा पर भी हैरानी जताई थी. उन्होंने कैंपस में पुलिस बल का इस्तेमाल करने का एक तरह से विरोध किया था और इस पर हैरानी जताई थी.
शहनाज के खिलाफ काम्या, विंदू को हुआ सपोर्ट करने का अफसोस
बता दें कि दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध को पूरे 30 दिन हो गए हैं. पिछले 30 दिनों से सैकड़ों लोग सड़क पर डेरा जमाए हुए हैं. इनकी मांग है कि सरकार नागरिकता कानून पर अपना फैसला बदले. इस कानून के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली में सड़क पर वकील भी उतरे और सुप्रीम कोर्ट से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकाला.
aajtak.in