नालंदा यूनिवर्सिटी में गरीब मेधावी स्टूडेंट्स को मिलेगी मुफ्त शिक्षा: अमर्त्य

नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अमर्त्य सेन ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी स्टूडेंट्स को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए ऐसे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के मापदंडों पर खरा उतरना होगा.

Advertisement
Amartya Sen Amartya Sen

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अमर्त्य सेन ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए ऐसे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के मापदंडों पर खरा उतरना होगा.

नोबेल पुरस्कार विजेता और नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अर्थशास्त्री डॉ.अमर्त्य सेन ने कहा कि जो स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्छुक हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं उन्हें यहां मुफ्त पढ़ाई का मौका दिया जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी में हाल ही में फिर से शिक्षण कार्य शुरू हुआ है. सेन ने कहा कि ऐसे नामांकन पाने वाले छात्रों की फीस की व्यवस्था यूनिवर्सिटी अपने स्तर से करेगी. लेकिन ऐसे छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा लिए जाने वाली प्रवेश परीक्षा में पास होना होगा.

अमर्त्य ने विश्वविद्यालय के सभी संकाय और छात्रों से मुलाकात की और उनसे यह जानना चाहा कि जिस सोच और उद्देश्य से उन्होंने यहां नामांकन लिया उन्हें वह पूरे होते दिखाई पड़ रहा है या नहीं.

उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया आगामी नवम्बर महीने से प्रारंभ होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement