दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल एक रोमांचक मुकाबले में डेविड गॉफिन से हार गए. इसके बाद उन्होंने फिटनेस कारणों से एटीपी फाइनल्स से नाम वापस ले लिया. नडाल को गॉफिन ने 7- 6, 6- 7, 6 -4 से हराया. नडाल इस टूर्नामेंट में खेलने आए तभी उनकी फिटनेस पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे. वह घुटने की चोट के कारण पेरिस मास्टर्स नहीं खेले थे.
नडाल ने कहा,‘इस सत्र में अब मैं नहीं खेलूंगा. मैं खेलने के लिए तैयार नहीं हूं. दर्द बहुत है और ताकत भी नहीं है.’ एक अन्य मैच में ग्रिगोर दिमित्रोव ने डोमिनिक थियेम को 6-3, 5 -7, 7-5 से हराया. नडाल ने अपने करियर में 30 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स-1000 खिताब जीते हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीता और एक बार फिर वह इस टूर्नामेंट को जीतने से चूक गए.
रविवार को नडाल को लंदन के ओ2 एरेना में एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के कोर्ट पर एटीपी वर्ल्ड नंबर-1 का अवॉर्ड दिया गया था. 31 साल के नडाल ने 21 अगस्त को ब्रिटेन के एंडी मरे को वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान से उतार दिया था.और वह चौथी बार साल के अंत तक नंबर-1 खिलाड़ी बने रहे.
विश्व मोहन मिश्र