नच बलिए: तेज बुखार में युविका ने किया परफॉर्म, इस बार एलिमिनेशन में छिपा है ट्व‍िस्ट

नच बलिए 9 के कंटेस्टेंट जी-जान लगा कर मेहनत कर रहे हैं. आने वाले एपिसोड्स में कॉम्प्टीशन और भी कड़ा होने वाला है. चोट लगने के बावजूद कपल्स शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं. युविका चौधरी ने शो में बुखार आने के बाद भी परफॉर्म किया.

Advertisement
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

नच बलिए 9 के कंटेस्टेंट जी-जान लगा कर मेहनत कर रहे हैं. आने वाले एपिसोड्स में कॉम्प्टीशन और भी कड़ा होने वाला है. चोट लगने के बावजूद कपल्स शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं. युविका चौधरी ने शो में बुखार आने के बाद भी परफॉर्म किया.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में जजेस युविका और प्रिंस की परफॉर्मेंस देख दंग रह जाएंगे. लेकिन उससे भी ज्यादा सप्राइज तब होंगे जब उन्हें पता चलेगा कि युविका को तेज बुखार है.

Advertisement

स्पॉटबॉय के सोर्स के मुताबिक, युविका रविवार को टेक्निकल रिहर्सल के लिए गई थी उसी दौरान उन्हें बहुत कमजोर फील हुआ. रिहर्सल के दौरान उन्हें तेज बुखार आ गया और वो तुरंत घर चली गईं. हालांकि, इस सब के बावजूद उन्हें तेज बुखार में परफॉर्म किया. जजेस को युविका की परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. जब उन्हें युविका के बुखार के बारे में पता चला तो वो शॉक्ड रह गए. उन्हें युविका की हिम्मत पर गर्व है.

इस शो में कपल्स सिंगल-सिंगल परफॉर्म करेंगे. जोड़ी के स्कोर को एक साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा शो में एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इस शो में कोई भी एलिमिनेशन नहीं होगा. इसी वजह से मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह सेफ हो जाएंगे.  

ता दें कि नच बलिए 9 को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस शो को रवीना टंडन और अहमद खान जज कर रहे हैं. शो में आए दिन दिखाए जाने वाले हाईवोल्टेज ड्रामा की वजह से टीआरपी को काफी फायदा पहुंच रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement