रियलिटी शोज के किंग बने प्रिंस नरूला, इन वजहों ने बनाया 4 बड़े टीवी शो का विनर

प्रिंस काफी स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं. वो अपने गेम को पहले समझते हैं फिर खेलते हैं. नच बलिए में भी वो काफी स्ट्रॉन्ग नजर आए.

Advertisement
प्रिंस नरूला प्रिंस नरूला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

प्रिंस नरूला, एक ऐसा नाम जिसने कड़ी मेहनत के सहारे फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. प्रिंस नरूला के नाम आज 4 बड़े रियलिटी शोज की ट्रॉफी है. प्रिंस को रियलिटी शोज का किंग कहना गलत नहीं होगा. वो रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस के विनर बने. अब प्रिंस ने नच बलिए 9 का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. हालांकि, ऑफिशियली शो के विनर का नाम घोषित नहीं हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया पर प्रिंस और युविका चौधरी (उनकी पत्नी) के हाथ में ट्रॉफी लिए फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किन वजहों ने प्रिंस नरूला को 4 बड़े टीवी शोज का विनर बनाया.

Advertisement

परफेक्ट स्ट्रैटिजी

प्रिंस नरूला किसी भी शो में परफेक्ट स्ट्रैटिजी के साथ एंट्री लेते हैं. शो को जीतने के लिए उनकी स्ट्रैटिजी काफी क्लियर होती है. नच बलिए 9 में जब हिना खान ने जनता के सवाल के माध्यम से उनसे पूछा था कि क्या वो शो जीतने के लिए सहानभूति का सहारा ले रहे हैं तो इस पर प्रिंस ने जवाब दिया था कि वो सिर्फ अपना गेम खेल रहे हैं. अगर कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो जैसे हम अपने मां-बाप के पास जाते हैं वैसे ही यहा शो में हमारे मां-बाप जजेस हैं. तो मुझे कोई परेशानी होती है तो मैं उनसे कहता हूं. इसे सहानभूति का टैग नहीं दिया जा सकता.

तगड़ी फैन फॉलोइंग

प्रिंस नरूला की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यूथ में तो प्रिंस को लेकर जबरदस्त क्रेज है. सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके लगभग 30 लाख फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

पैशनेट एटिट्यूड

ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रिंस काफी पैशनेट हैं. वो जिस भी चीज में हाथ डालते हैं उसे बड़ी शिद्दत के साथ करते हैं. चाहे फिर वो नच बलिए हो या बिग बॉस या रोडीज. प्रिंस ने हर शो को पूरे पैशन के साथ जिया है.

बेबाक अंदाज

प्रिंस नरूला अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो किसी से डरते नहीं है. जो उनके मन में होता है वो ही उनकी जुबान पर होता है. बिग बॉस और नच बलिए में भी उनका बेबाक अंदाज देखने को मिला.

स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी

प्रिंस काफी स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं. वो अपने गेम को पहले समझते हैं फिर खेलते हैं. नच बलिए में भी वो काफी स्ट्रॉन्ग नजर आए. नॉन डांसर होते हुए भी प्रिंस जजेस को इंप्रेस करने में कामयाब हुए. लगभग उनकी हर परफॉर्मेंस को सराहा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement