नाभा जेल कांडः खुलेआम इस्तेमाल करते थे वॉट्सएप, फेसबुक पर मांगते थे फिरौती

नाभा जेल ब्रेक मामले में अब जेल के भीतर की चूक से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि फरार हुए कैदी फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे थे. फेसबुक पर फिरौती मांगने से लेकर मर्डर प्लान तक किए जा रहे थे.

Advertisement
फरार कैदी फरार कैदी

राहुल सिंह

  • पटियाला,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

नाभा जेल ब्रेक मामले में अब जेल के भीतर की चूक से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि फरार हुए कैदी फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे थे. फेसबुक पर फिरौती मांगने से लेकर मर्डर प्लान तक किए जा रहे थे. साथ ही फरार हुए कैदी नीता और विक्की गौंडर जेल में बैठे गिरोह के दूसरे सदस्यों से लगातार वॉयस मैसेज और वॉट्सएप कॉल के जरिए भी संपर्क कर रहे थे.

Advertisement

सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट होने का फायदा उठाते हुए ही नीता और विक्की ने फरार अपराधी परमिंदर सिंह की मदद से जेल से भागने की साजिश रची थी. जिसके बाद करीब हफ्ते भर पहले नाभा जेल ब्रेक का प्लान तैयार किया गया था. दरअसल 20 नवंबर को सीआईए ने 3 गैंगस्टर पकड़े थे, जिनमें से एक गैंगस्टर की नीता से वॉट्सएप पर बात हुई थी. वहीं जेल में बंद विक्की गौंडर ने भी कई अपराधियों को वॉयस मैसेज भेजे थे.

कथित गैंगस्टर फेसबुक पर भी काफी एक्टिव थे. गैंगस्टर फेसबुक के जरिए फिरौती मांगते थे. हत्या की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचते थे. गौरतलब है, हाई सिक्योरिटी नाभा जेल में बंद कैदी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएं, इसके लिए बकायदा जैमर लगे हुए हैं. इसके बावजूद आरोपी कैसे बेधड़क फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. कैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे, इन सवालों पर पुलिस के आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साधी हुई है.

Advertisement

करीब सात महीने पहले हिमाचल के परवाणू में गैंगस्टर से नेता बने फाजिल्का ने जसविंदर सिंह रॉकी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. नाभा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर और फरार कैदी विक्की गौंडर, कुलप्रीत सिंह नीता और गुरप्रीत सेखों ने फेसबुक पर मैसेज डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. आरोपी कैदियों ने यह मर्डर अपने फरार साथी और हाईवे रॉबर गैंग के सरगना जयपाल से करवाया था. गैंगस्टर विक्की गौंडर बठिंडा के एसएसपी स्वपन शर्मा को भी फेसबुक पर धमकी दे चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement