नागिन 4 के बंद होने से दुखी ये एक्टर, शूटिंग के आखिरी दिन हुए इमोशनल

कुणाल सिंह शो के फाइनल एपिसोड की शूटिंग के वक्त काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपनी को-स्टार्स निया शर्मा, रश्मि देसाई और विजयेंद्र कुमेरिया के साथ फोटो शेयर की और शो के पलों को याद किया.

Advertisement
कुणाल और रश्मि कुणाल और रश्मि

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के तहत चलने वाले नागिन 4 के नए एपिसोड्स शुरू हो गए हैं. शो जल्द ही खत्म हो जाएगा. लॉकडाउन के दौरान शो की शूटिंग रोकी गई थी उसके बाद प्रोडक्शन ने ऐलान कर दिया कि वे इस शो को आगे नहीं बढ़ाएंगे. शो को क्लाइमैक्स में लाकर खत्म कर दिया जाएगा. इस शो के बंद होने के कारण इसमें काम करने वाले टीवी सेलेब्स दुखी हैं. अब कुणाल सिंह ने शो के बंद होने को बहुत ही दुखदायी बताया है.

Advertisement

कुणाल सिंह शो के फाइनल एपिसोड की शूटिंग के वक्त काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपनी को-स्टार्स निया शर्मा, रश्मि देसाई और विजयेंद्र कुमेरिया के साथ फोटो शेयर की और शो के पलों को याद किया.

शो का बंद होना दुखद

उन्होंने IANS से बातचीत में कहा कि इतने प्यारे शो का बंद हो जाना दुखी करने वाला है. कुणाल ने कहा, 'मुझे आज भी याद है जब इस शो में मुझे कास्ट किया गया था. मैं कितना खुश था. ऐसा लग रहा था कि मुझे सबकुछ मिल गया हो. पर किस्मत के बारे में कौन जा पाया है. मैं मेकर्स को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझपर विश्वास किया. मैं मेकर्स के साथ आगे भी काम करना चाहूंगा. मैं आने वाले दिनों में और चैलेंजिंग रोल प्ले करने के बारे में सोच रहा हूं. मैं एक नए प्रोजेक्ट को साइन कर रहा हूं. मैं चुपचाप नहीं बैठना चाहता, क्योंकि इससे डिप्रेशन हो सकता है. इस हालात में काम करते रहना और खुद को बिजी रखना ही एक उपाय है. '

Advertisement

कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया

साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या अर्जुन को हुआ कोरोना, रहेंगी होम क्वारंटीन, दी जानकारी

कुणाल ने शो की शूटिंग फाइनल होने के बाद अपने सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने अपने को-स्टॉर्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इन सभी के साथ काम करना काफी रीवॉर्डिंग रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement