'नागिन सीजन 2' में अर्जुन होंगे रिप्लेस, जानिए कौन बनेगा नया रितिक

अक्टूबर में शुरू होने वाले 'नागिन सीजन 2' में लीड एक्टर रितिक के किरदार में नजर आने वाले अर्जुन बिजलानी को रिप्लेस किया जाएगा. जानिए कौन बनेगा नया रितिक...

Advertisement
अर्जुन बिजलानी अर्जुन बिजलानी

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय सीरियल 'नागिन' ने भले ही दर्शकों को अलविदा कह दिया हो लेकिन इसके दूसरे सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अक्टूबर में शुरू होने वाले 'नागिन सीजन 2' को लेकर ऐसी चर्चाएं थी कि शो के लीड किरदार शिवन्या और रितिक की भूमिका में अब कोई और नजर आएगा. यानी अगले सीजन में अर्जुन बिजलानी और मौनी को रिप्लेस करके किसी नए चेहरे की एंट्री होगी.

Advertisement

लेकिन अब खबर आ रही है कि शिवन्या के किरदार में तो प्रोड्यूसर्स ने मौनी को ही दोबारा लेने की योजना बनाई है. वहीं, रितिक का रिप्लेस होना तय है.

अब सवाल ये है कि रितिक की जगह कौन लेगा? आपको 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में रणवीर का किरदार निभाने वाले शक्ति तो याद ही होंगे, जो फिलहाल 'मन में विश्वास है' शो होस्ट कर रहे है. जी हां, खबर है कि अलगे सीजन में शिवन्या की जोड़ी इन्हीं के साथ बनाने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement