जगमोहन डालमिया ने भाव नहीं दिया तो एन श्रीनिवासन को याद आए शरद पवार

कुछ दिनों पहले की ही तो बात है जब बीसीसीआई की कमान को लेकर बोर्ड के दो पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और शरद पवार के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिली थी, लेकिन सत्ता से एक तरह से बेदखल किए जाने के बाद दोनों ने दुश्मनी भुलाकर दोस्ती की राह अपना ली है.

Advertisement
एन श्रीनिवासन और शरद पवार एन श्रीनिवासन और शरद पवार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

कुछ दिनों पहले की ही तो बात है जब बीसीसीआई की कमान को लेकर बोर्ड के दो पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और शरद पवार के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिली थी, लेकिन सत्ता से एक तरह से बेदखल किए जाने के बाद दोनों ने दुश्मनी भुलाकर दोस्ती की राह अपना ली है. यह खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने दी है. कौन कहता है कि निर्दोष हैं एन श्रीनिवासन?

Advertisement

इस कारण से डालमिया से नाराज हुए एन श्रीनिवासन
इस दोस्ती की शुरुआत तब हुई जब बोर्ड के नए अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एन श्रीनिवासन को भाव नहीं दिया. दरअसल, एन श्रीनिवासन कई कमेटियों के गठन पर डालमिया से जानकारी चाहते थे पर बोर्ड के नए अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर से कुछ भी जवाब नहीं दिया. इसके अलावा आईसीसी के चेयरमैन श्रीनिवासन इस बात से भी नाराज हैं कि डालमिया के बेटे अभिषेक इन दिनों क्रिकेट बोर्ड का दैनिक कामकाज देख रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया से श्रीनिवासन ने किया पवार को फोन
अखबार के मुताबिक, इस दोस्ती की नींव एक ऑस्ट्रेलिया से रखी गई. जगमोहन डालमिया के रवैये से नाराज होकर श्रीनिवासन ने शरद पवार को फोन करके बताया कि वह आने वाले समय में उनके साथ मिलकर काम करना पसंद करेंगे. अखबार ने लिखा है कि बोर्ड के दोनों पूर्व अध्यक्ष ने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर अपने संबंध सुधारना चाहते हैं.

Advertisement

बीसीसीआई चुनाव के दौरान देखने को मिली थी जबरदस्त खींचतान
आपको बता दें कि बोर्ड के चुनावों के दौरान पवार और श्रीनिवासन खेमे के बीच जोरदार जंग देखने को मिली थी. अध्यक्ष पद को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए दोनों खेमे ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पवार खेमे की मदद से बीसीसीआई सचिव पद का चुनाव 1 वोट से जीत लिया था , इस पद के लिए श्रीनिवासन खेमे के संजय पटेल भी उम्मीदवार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement