ट्रेन से रहस्यमय ढंग से लापता हुई महिला

इंदौर से कानपुर जा रही एक युवती झांसी स्टेशन से रहस्मय ढंग से गायब हो गई है. उसेक पति और देवर स्टेशन-दर-स्टेशन तलाशते हुए झांसी पहुंचे. वहां, सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज से जानकारी हुई कि युवती झांसी स्टेशन से गायब हुई है. इसके बाद वह कहां गई है, इसका पता नहीं चल पा रहा है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • झांसी,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

इंदौर से कानपुर जा रही एक युवती झांसी स्टेशन से रहस्मय ढंग से गायब हो गई है. उसेक पति और देवर स्टेशन-दर-स्टेशन तलाशते हुए झांसी पहुंचे. वहां, सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज से जानकारी हुई कि युवती झांसी स्टेशन से गायब हुई है. इसके बाद वह कहां गई है, इसका पता नहीं चल पा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के हसनपुर निवासी विपिन दुबे इंदौर की एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है. पिछले वर्ष नोएडा से कानपुर लौटते समय उसकी काजल दुबे नाम की युवती से मुलाकात हुई थी. मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दोस्ती प्यार में बदल गई.

शादी के बाद ले आया था इंदौर
इसी दौरान दोनों ने साथ-जीने मरने की कसम खाकर परिजनों से बगावत करते हुए दिसंबर 2014 में कोर्ट मैरिज कर ली. अप्रैल, 2015 में जब उसके परिजन इस संबंध को स्वीकार करने को तैयार हुए तो उसने रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर लिया. इसके बाद वह उसे अपने साथ इंदौर ले गया.

भाई के साथ पत्नी हुई थी रवाना
विपिन ने बताया कि उसका भाई अर्पित उसके पास इंदौर पहुंचा था. उसने अपनी पत्नी को उसके साथ घर भेजा था. 8 अगस्त को उसकी पत्नी और भाई अर्पित कानपुर के लिए इंदौर-पटना एक्सप्रेस के जनरल कोच में रवाना हुए थे. लेकिन रास्ते में ही पत्नी गायब हो गई.

सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग
आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव उपाध्याय ने बताया कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पता चला कि इंदौर-पटना प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई हुई थी. ट्रेन आने पर युवती कोच से उतरी और फोन पर बात करते हुए बाहर की ओर निकलती नजर आई. इसका बाद उसका सुराग नहीं मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement