कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया पर भी निशाना साधा. कहा, मेरा और पीएम मोदी का मेक इन इंडिया बहुत अलग है. उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल फेसबुक, ट्विटर और सेल्फी के दिन हैं.
मजदूरों के साथ वक्त बिताने की सलाह
राहुल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पीएम का विजन भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरर बनाना है. मैं भी ये मानता हूं. लेकिन इसके बाद हमारी सहमति खत्म.
राहुल ने कहा मोदीजी! भारत का मजदूर डरा हुआ है. इसीलिए मैन्युफैक्चरिंग में पीछे है. इनका डर दूर कर दीजिए. विदेश के अलावा मजदूरों के साथ भी अपना वक्त बिताइए. मजदूर तब काम करते हैं, जब आप उनका सम्मान करते हैं. राहुल ने ये बातें मजदूर संगठन इंटक के एक कार्यक्रम में कहीं.
अच्छे दिन पर भी किया प्रहार
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार आई तो अच्छे दिन से शुरुआत हुई. इसके बाद स्वच्छ भारत, फिर मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया... सरकार रोजाना नए शब्द गढ़ रही है. भगवान जाने कौनसा शब्द कब जादू कर जाए. ग्रोथ, विकास इन शब्दों का बहुत इस्तेमाल होता है, लेकिन ग्रोथ किसे मिल रही है, इनके पीछे क्या छिपा है, यह सोचने की बात है. आज सिर्फ 20-25 अरबपति हैं. क्या यही ग्रोथ है?
पीएम चाहते हैं मजदूर अपने घुटने टेक दें
राहुल ने कहा, 'मैं नहीं जानता आपको ये शब्द कौन सुझाता है. लेकिन आपको थोड़ा वक्त उन लोगों के साथ तो बिताना चाहिए जिन्होंने वाकई मजदूरों से बात की हो. 'प्रधानमंत्री समझते हैं कि भारत का मजदूर कामचोर है. वह सोचते हैं कि मजदूर को लाठी मारकर काम कराया जा सकता है. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मजदूर अपने घुटने टेक दें.
BJP का पलटवार- इतनी ही थी राहुल की स्क्रिप्ट
बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने राहुल पर पलटवार में कहा कि राहुल की स्क्रिप्ट इतनी ही थी. हो सकता है कि वह दोबारा विदेश जाएं और नई स्क्रिप्ट लेकर आएं. गौरतलब है कि हाल ही में खुलासा हुआ था कि संसद के बजट सत्र में राहुल विदेश दौरे पर थे.
विकास वशिष्ठ