हरभजन और अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इलेवन में चाहते हैं मुरलीधरन

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम में हरभजन सिंह और आर अश्विन दोनों को खेलते देखना चाहते हैं.

Advertisement
Harbhajan Singh Harbhajan Singh

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम में हरभजन सिंह और आर अश्विन दोनों को खेलते देखना चाहते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ दस से 14 जून तक होने वाले टेस्ट में भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर को दो साल बाद टीम में शामिल किया गया था. मुरलीधरन का मानना है कि एक ही टीम में अश्विन और हरभजन सिंह को शामिल करने में कोई नुकसान नहीं है.

Advertisement

मुरली ने कहा, 'अश्विन निरंतर अच्छा खेल रहे हैं और अब हरभजन की वापसी भी हो गई है. मेरे ख्याल से बांग्लादेश में खेलना उनके लिए अच्छा मौका होगा, क्योंकि एक ही टीम में दोनों को रखा जा सकता है.'

उन्होंने कहा कि हरभजन आईपीएल और दूसरे टूर्नामेंटों में भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. उसने 400 से अधिक टेस्ट विकेट लेकर खुद को साबित किया है. जादवपुर विश्वविद्यालय में उन्होंने कुमार धर्मसेना और अपना उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में दो ऑफ स्पिनर हों, तो उन दोनों को मैदान पर उतारना चाहिए.'

मुरलीधरन बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल से भी काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को सलाहकार पैनल में लाने के बीसीसीआई के फैसले की भी प्रशंसा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement