मुशर्रफ का कबूलनामा: बोले- ओसामा हमारा हीरो था, हमने आतंकियों को ट्रेनिंग देकर कश्मीर भेजा

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने मंगलवार को वे सारी बातें खुलकर कबूल ली जिन पर आज तक यह मुल्क पर्दा डालता आया है. मुशर्रफ ने कबूल किया कि आतंकवाद पाकिस्तान की पैदाइश है.

Advertisement
परवेज मुशर्रफ परवेज मुशर्रफ

विकास वशिष्ठ

  • इस्लामाबाद,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने मंगलवार को वे सारी बातें खुलकर कबूल ली जिन पर आज तक यह मुल्क पर्दा डालता आया है. मुशर्रफ ने कबूल किया कि आतंकवाद पाकिस्तान की पैदाइश है. वह यहीं नहीं रुके. कबूल किया कि कश्मीर में आतंकी भी पाकिस्तान ने ही भेजे थे.

मुशर्रफ ने ये सारी बातें पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहीं. इस इंटरव्यू में मुशर्रफ ने जो कहा, उसके प्रमुख अंशः मुशर्रफ ने कहा, 'माहौल 1979 से बदला हुआ था. हम रिलिजियस मिलिटेंसी पाकिस्तान के हक में शुरू की. हम मुजाहिदीन लेकर आए थे पूरी दुनिया से. सोवियत यूनियन से लड़ने के लिए. तालिबान को हमने ट्रेंड किया था. हक्कानी हमारा हीरो है. ओसामा हमारा हीरो था. जवाहिरी हमारा हीरो था. अब माहौल बदल गया है. हीरो अब विलेन हो गया था.'

Advertisement

मुशर्रफ ने कहा, 'कश्मीर में फ्रीडम स्ट्रगल शुरू हुआ 1990 में. वो वहां से भाग कर यहां पाकिस्तान आए. पाकिस्तान ने उनको हीरो रिसेप्शन दिया था. मुजाहीदीनों को हमने ट्रेनिंग दी. फिर भेजा. लश्कर-ए-तैयबा वगैरह बना. वो हमारे हीरो थे. वो कश्मीर में जान पर खेलकर लड़ रहे थे. अब माहौल बदल गया था. रिलिजियस मिलिटेंसी अब टेररिज्म में बदल गया है. अब निगेटिव हो गया है. अब हम खुद विक्टिम हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement