जेल से निकलकर सीधे ‘मुन्‍नाभाई’ के सेट पर जाएंगे संजय दत्त

जबरदस्त हिट रही ‘मुन्नाभाई’ सीरीज के निर्माताओं राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वे इस सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए संजय दत्त का इंतजार करेंगे.

Advertisement

भाषा

  • मुंबई,
  • 10 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 3:47 AM IST

जबरदस्त हिट रही ‘मुन्नाभाई’  सीरीज के निर्माताओं राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वे इस सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए संजय दत्त  का इंतजार करेंगे.

मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के दौरान संजय के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए थे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई, जिसमें से वह 18 महीने पहले ही जेल में काट चुके हैं. उन्हें अभी साढे़ तीन साल और जेल में रहना पड़ेगा.

Advertisement

53 वर्षीय संजय ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (2003) और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006) में मुख्य भूमिका निभायी थी. ये उनके कॅरियर की सबसे सफल फिल्में साबित हुई.

हिरानी और चोपड़ा ने अपने एक बयान में कहा, ‘रील’ मुन्नाभाई ‘रियल’ मुन्नाभाई का इंतजार करेगा. संजय जेल से रिहा होने के बाद मुन्नाभाई की अगली फिल्म में काम करेंगे.

हिरानी और चोपड़ा ने बताया कि केवल दो ही दिन पहले संजय ने उन्हें कॉल करके कहा था, ‘जेल में रहना मुश्किल है लेकिन मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं क्योंकि जब मैं वापस आऊंगा तो मुझे सही मायनों में आजादी का एहसास होगा. मुझे इस बंदर से निजात मिल जाएगी जो पिछले 20 वर्षों से मेरे कंधों पर सवार है और मुझे डरा रहा है. जेल से बाहर आने के बाद मैं सीधे मुन्नाभाई के सेट पर जाना चाहता हूं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि संजू ने सभी मुश्किलों का सम्मानजनक और सकारात्मक तरीके से सामना किया है. फिल्म के अलावा उनका जीवन अदालत में पेशी, कानूनी सलाह और अनिश्चितता भरे भविष्य के बीच घूमता रहा.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी समझ में जेल का मकसद भटके लोगों को सुधारना होता है. जिस संजू को हम जानते हें, वह पूरी तरह बदल गया है और एक जिम्मेदार नागरिक है. ऐसे व्यक्ति के प्रति नरमी बरतने से न्याय की भावना कमजोर नहीं अपितु सुदृढ होगी.’

मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म का निर्देशन ‘जॉली एलएलबी’ का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे. संजय इस समय ‘जंजीर’ की रीमेक, ‘पुलिसगिरी, ‘उंगली’ और ‘पीके’ की शूटिंग पूरी करने में लगे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement