Review: डांस और एक्शन दमदार, लेकिन बोर करती है मुन्ना माइकल

डायरेक्टर शब्बीर खान और एक्टर टाइगर श्रॉफ की जोड़ी 'हीरोपंती' और 'बागी' जैसी हिट फिल्में देने में सफल हो चुकी है. दोनों अब तीसरी बार फिल्म 'मुन्ना माइकल' से बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कॉमिक अंदाज में नजर आएंगे. जानते हैं, कैसी बनी है ये फिल्म और फिल्म में क्या कमियां हैं...

Advertisement
टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल

आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

फिल्म का नाम: मुन्ना माइकल

डायरेक्टर: शब्बीर खान

स्टार कास्ट: टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निधि अग्रवाल, पंकज मिश्रा, रोनित रॉय

अवधि: 2 घंटा 19 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 1.5 स्टार

डायरेक्टर शब्बीर खान और एक्टर टाइगर श्रॉफ की जोड़ी 'हीरोपंती' और 'बागी' जैसी हिट फिल्में देने में सफल हो चुकी है. दोनों अब तीसरी बार फिल्म 'मुन्ना माइकल' से बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कॉमिक अंदाज में नजर आएंगे. जानते हैं, कैसी बनी है ये फिल्म और फिल्म में क्या कमियां हैं.

Advertisement

कहानी: यह कहानी मुंम्बई के मुन्ना (टाइगर श्रॉफ) की है, जिसे बचपन में कूड़े के ढेर में माइकल (रोनित रॉय) ने पाया था. माइकल उन दिनो बैकडांसर के रूप में काम करता था, लेकिन उम्रदराज हो जाने के कारण उसे ट्रूप से निकाल दिया जाता है. मुन्ना को भी डांस का काफी शौक होता है और अपने सपने को पूरा करने के लिए वो दिल्ली आता है. वहां उसकी मुलाकात गैंगस्टर महिंदर फौजी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होती है. महिंदर, डॉली (निधी अग्रवाल) को इंप्रेस करना चाहता है. इसके लिए वो डांस सीखने मुन्ना के पास आता है. कहानी में ट्विस्ट्स तब आने लगते हैं जब मुन्ना और डॉली को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है.

जो काम सलमान-रणबीर नहीं कर पाए, क्या वह टाइगर श्रॉफ कर दिखाएंगे

कमजोर कड़ियां:

- फिल्म की कहानी बहुत कमजोर है और बोर भी करती है.

Advertisement

- फिल्म के डायलॉग्स में कुछ नयापन नहीं है.

- फिल्म देखते समय आप बता सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है.

- फिल्म की एडिटिंग काफी जर्क से भरी हुई है. फिल्म देखकर यह समझ नहीं आता कि आखिर फिल्म में दिखाना क्या चाहते हैं.

- फिल्म का क्लाइमैक्स सीरियस दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन असल में यह फनी हो गया है.

- फिल्म के गाने कहानी की रफ्तार को और कमजोर बनाते हैं.

फिल्म क्यों देखें:

- डायरेक्शन, लोकेशंस, सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है.

- फिल्म के कुछ गाने रिलीज से पहले ही ऑडियंस को पसंद आ रहे हैं.

- फिल्म दर फिल्म टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग और भी बेहतर होती जा रही है, जिसे आप इस फिल्म में देख सकते हैं. वहीं पहली बार हिंदी फिल्मों में एंट्री मार रही निधि अग्रवाल का काम सहज है. नवाजुद्दीन की मौजूदगी फिल्में एक नयापन लाती है और कई बार आपको हंसने पर विवश करती है. पंकज मिश्रा और रोनित रॉय का काम बहुत बढ़िया है. बाकी सह-कलाकारों का काम भी अच्छा है.

मुन्ना माइकल का दूसरा गाना डिंग डॉन्ग रिलीज, दिखा टाइगर का बेहतरीन डांस

बॉक्स ऑफिस :

फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ है और इसे 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया जाने वाला है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'जग्गा जासूस' के बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना कर पाने के कारण संभावना जताई जा रही है कि 'मुन्ना माइकल' बहुत अच्छा बिजनेस कर सकती है. फिल्म की ओपनिंग लगभग 15 करोड़ आंकी जा रही है और वीकेंड का बिजनेस 45 से 50 करोड़ होने की आशा की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement