हिरानी के सपोर्ट में आए अरशद वारसी, कहा- 'शानदार इंसान हैं'

राजकुमार हिरानी पर लगे आरोपों के बाद उनकी फिल्म मुन्नाभाई-3 फंसती नजर आ रही थी. मुन्नाभाई के दोनों पार्ट्स में राजकुमार के साथ काम कर चुके एक्टर अरशद वारसी ने हिरानी पर लगे आरोपों पर ये बातें कहीं.

Advertisement
अरशद वारसी अरशद वारसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू की शूटिंग के दौरान निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही एक महिला ने उन पर यौन शोषण व यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के बाद 3 इडियट्स, मुन्ना भाई एमबीबीएस और संजू जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज निर्देशक की बेदाग छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं. निर्देशक पर लगे गंभीर आरोपों पर हाल ही में एक्टर अरशद वारसी ने अपना पक्ष रखा.

Advertisement

फिल्म मुन्ना भाई में राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुके अभिनेता अरशद ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है और मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि मुझे कुछ पता ही नहीं है. जब तक इस बारे में ठीक तरह से जांच नहीं होती है और सभी की जिम्मेदारियां तय नहीं होती है हम सच नहीं जान पाएंगे." अरशद ने मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई में राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है.

अरशद ने कहा, "यदि आप राजकुमार हिरानी के बारे में सामान्य तौर पर मेरी राय जानना चाहेंगे तो मुझे लगता है कि वह एक शानदार शख्स हैं और मेरे लिए इस बात को समझना और इसे स्वीकार करना बहुत ही मुश्किल है." फिल्म मुन्ना भाई 3 की बात करें तो यह फिल्म अभी भी स्क्रिप्टिंग की ही स्टेज में है और राजकुमार हिरानी पर लगे इन आरोपों के बाद फिल्म भी फंसती नजर आ रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुकी एक महिला ने निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक हिरानी ने पहले तो उस पर अभद्र टिप्पणी की और इसके बाद उसके साथ अपने घर और दफ्तर पर जोर जबरदस्ती की. महिला का आरोप है कि वह इसलिए खामोश रही क्योंकि उसे अपनी नौकरी जाने का डर था. साथ ही उसे यह भी भय था कि कहीं यदि हिरानी ने उसके काम की बुराई की तो उसे इंडस्ट्री में कोई काम नहीं देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement