जबरन छुट्टी पर भेजे गए मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, राहुल गांधी पर की थी टिप्पणी

मुंबई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर योगेश सोमन ने दिसंबर महीने में फेसबुक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट लिखा था. यह पोस्ट राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान से संबंधित था.

Advertisement
प्रोफेसर सोमन को राहुल गांधी की आलोचना करना भारी पड़ा (फोटो: फेसबुक/YogeshSoman) प्रोफेसर सोमन को राहुल गांधी की आलोचना करना भारी पड़ा (फोटो: फेसबुक/YogeshSoman)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

  • मुंबई यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों का आंदोलन
  • शिकायतों के आधार पर जबरन छुट्टी पर भेजे गए योगेश सोमन

मुंबई यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करना भारी पड़ गया है. मुंबई विश्वविद्यालय ने एकेडमी ऑफ थिएटर आर्ट्स विभाग के डायरेक्टर योगेश सोमन को प्रशासन ने जबरन छुट्टी पर भेज दिया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर जांच भी शुरू कर दी है. सोमन के खिलाफ कार्रवाई के बाद विश्वविद्यालय में चल रहा विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है.

Advertisement

कई छात्र संगठन कर रहे थे प्रोफेसर का विरोध

कई छात्र संगठनों ने आरोप लगाया था कि सोमन ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बता दें कि सोमेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ छात्र सोमवार को धरने पर भी बैठ गए थे. गौरतलब है कि मुंबई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर योगेश सोमन ने दिसंबर महीने में फेसबुक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट लिखा था. यह पोस्ट राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान से संबंधित था.

राहुल बोले थे- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, मर जाऊंगा लेकिन...

छात्र भारती और एआईएसएफ ने 13 जनवरी को शुरू किया था आंदोलन

छात्र भारती के मुंबई इकाई के अध्यक्ष श्रीधर पेडणेकर ने मंगलवार को कहा, "छात्र भारती छात्र संघ और एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने 13 जनवरी से आंदोलन शुरू किया था. एमएलसी कपिल पाटिल के हस्तक्षेप के बाद ही, मुंबई विश्वविद्यालय के महासचिव ने 11.30 बजे एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया कि सोमन को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement