पब अग्निकांड: कमला मिल परिसर का मालिक गिरफ्तार

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोवानी अपनी कार से सफर कर रहा था, जब एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाना की एक टीम ने उसे चेंबूर इलाके में रोक लिया.

Advertisement
पब अग्निकांड पब अग्निकांड

सुरभि गुप्ता / BHASHA

  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

मुंबई के कमला मिल परिसर के मालिक रमेश गोवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले साल 29 दिसंबर को कमला मिल परिसर के अंदर मौजूद पब में लगी आग के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है. इस घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोवानी अपनी कार से सफर कर रहा था, जब एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाना की एक टीम ने उसे चेंबूर इलाके में रोक लिया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य क्षेत्र) एस जयकुमार ने बताया, 'हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत गोवानी को गिरफ्तार किया है.' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इससे पहले गोवानी पर महाराष्ट्र क्षेत्रीय व नगर योजना अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और कमला मिल परिसर में स्थित ‘1एबव’ पब और ‘मोजोस बिस्त्रो’ पब में लगी आग की घटना के बाद उसका बयान दर्ज किया गया था.

इस अग्निकांड मामले में मोजो पब के मालिक युग तुली को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मोजो पब के एक और मालिक युग पाठक पहले ही सरेंडर कर दिया था. इससे पहले भोइवाडा की मजिस्ट्रेट अदालत ने गिरफ्तार किए गए होटल कारोबारी विशाल कारिया को जमानत दे दी. कारिया के वकील वीरेंद्र खोट ने कहा, ‘उन्हें 10,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement