पल्लवी मर्डर केस : पैरोल से फरार हुआ दोषी जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार

वकील पल्लवी पुरकायस्थ की वर्ष 2012 में हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए और पेरोल से फरार हुए एक चौकीदार को मुंबई पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
पल्लवी पुरकायस्थ की वर्ष 2012 में हत्या कर दी गई थी पल्लवी पुरकायस्थ की वर्ष 2012 में हत्या कर दी गई थी

साद बिन उमर

  • मुंबई,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

वकील पल्लवी पुरकायस्थ की वर्ष 2012 में हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए और पेरोल से फरार हुए एक चौकीदार को मुंबई पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया.

मुंबई के उपनगरीय वडाला इलाके में एक IAS अधिकारी की बेटी पुरकायस्थ की हत्या के मामले में मुंबई की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया सज्जाद अहमद अब्दुल अजीज मुगल नासिक केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. पुलिस ने बताया कि 2016 में उसे पेरोल पर रिहा किया गया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था.

Advertisement

मुंबई के पुलिस आयुक्त दत्ता पदसलगिकर ने बताया, 'पुलिस इंस्पेक्टर संजय निकम की अगुवाई वाली एक टीम ने सज्जाद को श्रीनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया. टीम फरवरी 2016 में उसके फरार होने के बाद से उसका पीछा कर रही थी.'

पुरकायस्थ फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट में सलाहकार के पद पर काम करती थी. वहीं मुगल 'हिमालयन हाइट्स' बिल्डिंग में चौकीदार की नौकरी कर रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement