IPL-8 : मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराया

आईपीएल-8 के 32वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हराकर इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज की है. 188 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना सकी. राजस्थान की तरफ से संजू सैम्पसन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर और रिकी पोटिंग के साथ रणनीति पर चर्चा करते रोहित शर्मा (फाइल फोटो) सचिन तेंदुलकर और रिकी पोटिंग के साथ रणनीति पर चर्चा करते रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

आईपीएल-8 के 32वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हराकर इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज की है. 188 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना सकी. राजस्थान की तरफ से संजू सैम्पसन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.

इससे पहले मुंबई ने अपने होम ग्राउंड पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर अंबाती रायडू ने बनाया.  रायडू ने सिर्फ 27 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 53 रन बनाए. राजस्थान के लिए धवल कुलकर्णी ने 2 और टिम साउदी, रस्टी थेरॉन और अंकित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.

इस मैच के बाद राजस्थान आईपीएल की प्वॉइंट टेबल में 10 मैचों में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 8 मैचों में महज 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है.

प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: अंजिक्य रहाणे, शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ, करुण नायर, संजू सैमसन, स्टुअर्ट बिन्नी, दीपक हुड्डा, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन, अंकित शर्मा और धवल कुलकर्णी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, उनमुक्त चंद, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, आर विनय कुमार, लसि‍थ मलिंगा, लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, जगदीश सुचित और मिशेल मैकक्लेनगन.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement