दिल्ली: मुलायम परदादा और लालू बने नाना, राजलक्ष्मी ने बेटे को दिया जन्म

बुधवार की शाम 4.35 बजे सपा प्रमुख मुलायम सिंह के परिवार में खुशियों का संदेश गूंजा. राजधानी नई दिल्ली के एक निजी नर्सिंग होम में मुलायम के पोते सांसद तेजप्रताप सिंह यादव के बेटे का जन्म हुआ. यह नवजात मुलायम परिवार की चौथी पीढ़ी में शामिल है.

Advertisement
मां बनीं राजलक्ष्मी मां बनीं राजलक्ष्मी

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और बिहार में सरकार में शामिल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए बुधवार शाम खुशियों से भरा रहा. दरअसल मुलायम परदादा और लालू नाना बन गए हैं.

बुधवार की शाम 4.35 बजे सपा प्रमुख मुलायम सिंह के परिवार में खुशियों का संदेश गूंजा. राजधानी नई दिल्ली के एक निजी नर्सिंग होम में मुलायम के पोते सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की पत्नी राजलक्ष्मी ने बेटे को जन्म दिया. यह नवजात मुलायम परिवार की चौथी पीढ़ी में शामिल है.

Advertisement

तेजप्रताप की शादी फरवरी 2014 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी राजलक्ष्मी से हुई थी. इस तरह लालू-राबड़ी भी नानी-नाना बन गए. वहीं लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी एक पुत्र को जन्म दिया. लालू के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप ने ये खुशखबरी लोगों से शेयर की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement