शारदा चिटफंड केस में पूछताछ के बाद मुकुल रॉय बोले- सच सामने आए

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय से सीबीआई ने शुक्रवार को शारदा चिटफंड मामले में तकरीबन साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद मुकुल रॉय ने कहा कि वे चाहते हैं कि सच्चाई सबके सामने आए और जांच सही दिशा में चले.

Advertisement

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 30 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय से सीबीआई ने शुक्रवार को शारदा चिटफंड मामले में तकरीबन साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद मुकुल रॉय ने कहा कि वे चाहते हैं कि सच्चाई सबके सामने आए और जांच सही दिशा में चले.

शुक्रवार दोपहर में सीबीआई के दफ्तर से बाहर आने के बाद मुकुल रॉय ने संवाददाताओं से कहा, 'सच्चाई सामने आने दीजिए. मामले की जांच सही दिशा में चले.' पूर्व रेलमंत्री ने वादा किया कि सीबीआई जब भी उन्हें बुलाएगी, वे जांच एजेंसी के दफ्तर आएंगे और जांचकर्ताओं से बातचीत करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने जांच एजेंसी से सच सामने लाने के लिए कहा है. अगर उन्हें जरूरत पड़ती है, तो वे मुझे किसी भी समय बुला सकते हैं और मुझसे बात कर सकते हैं.' मुकुल रॉय ने दोहराया कि शुरू से ही वे कह रहे हैं कि वह जांच में शामिल होने के लिए और सीबीआई को सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

मुकुल ने कहा, 'पहले दिन से मैं कह रहा हूं कि मामले की जांच कर रही एजेंसी मुझे जब भी बुलाएगी, मैं जांच में शामिल हो जाऊंगा और सहयोग करूंगा. यहां तक कि आज सुबह भी मैंने कहा था कि मैं लोगों के लिए जांच एजेंसी के पास जा रहा हूं.' उन्होंने कहा कि वह सुबह ठीक 10.30 बजे जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंच गए थे और जांचकर्ताओं से बातचीत की थी.

Advertisement

---इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement