शहीद SP सिटी मुकुल द्विवेदी की मां बोलीं- मेरे बेटे को वापस लौटा दो, नहीं चाहिए पैसे

मथुरा हिंसा के दौरान एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की मौत की खबर सुनकर उनके माता-पिता ने सरकार से अपील की है कि उन्हें बस उनका बेटा वापस चाहिए. उन्होंने मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया.

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

मथुरा हिंसा के दौरान एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की मौत की खबर सुनकर उनके माता-पिता ने सरकार से अपील की है कि उन्हें बस उनका बेटा वापस चाहिए. उन्होंने मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया.

दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को मथुरा में हुई हिंसा और पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर दुख जताया था. मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर संतोष कुमार के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की गई थी.

Advertisement

मुकुल द्विवेदी के पिता ने मथुरा की पूरी घटना के पीछे सरकार की नाकामी जिम्मेदार ठहराया है. एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की उस वक्त मौत हो गयी थी जब वह मथुरा के जवाहर बाग में अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चला रहे थे. अतिक्रमण अभियान के दौर के SO संतोष कुमार की भी मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement