नकवी ने जम्मू कश्मीर बाढ़ पर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपी

पिछले सात महीने में जम्मू कश्मीर के दूसरी बार बाढ़ का सामना करने के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में समस्याओं से निपटने के लिए कई कदम उठाने के सुझाव दिये हैं.

Advertisement
Mukhtar Abbas Naqvi Mukhtar Abbas Naqvi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

पिछले सात महीने में जम्मू कश्मीर के दूसरी बार बाढ़ का सामना करने के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में समस्याओं से निपटने के लिए कई कदम उठाने के सुझाव दिये हैं.

राज्य के बाढ़ प्रभावित श्रीनगर और बारामूला का दौरा करने और राज्य सरकार, सेना और अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद नकवी ने प्रधानमंत्री को मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी. अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री प्रभावित लोगों से भी मिले थे.

Advertisement

मोदी से मुलाकात के बाद नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार बाढ़ की स्थिति से निपटने में राज्य सरकार को हर तरह से मदद देने को प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, 'इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार राज्य के लोगों और वहां की सरकार के साथ खड़ी है और लोगों को घबड़ाने की जरूरत नहीं है.' समझा जाता है कि नकवी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नागरिक और सैन्य प्राधिकार स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं, जिसमें प्रभावित लोगों को निकालने और झेलम नदी पर तटबंधों को भरने के प्रयास शामिल हैं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement