सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज में कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है. फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ही साथ सॉन्ग्स भी काफी पसंद आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी सुशांत और संजना के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन इस फिल्म में एक खास कैरेक्टर भी है. दरअसल सुशांत और संजना के अलावा इस फिल्म में एक स्पेशल बाइक का भी खास रोल देखने को मिलेगा. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस बारे में बात की.
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि कैसे सुशांत इस बाइक को लेकर अपने एक साथी के साथ घूमने निकल जाया करते थे. उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म में एक बाइक है, जो सुशांत के किरदार मैनी की है. इस बाइक में एक साइड कार भी है. हम जमशेदपुर में शूटिंग कर रहे थे और वहां का मौसम इतना अजीब था कि वहां पर अचानक बारिश हो जाती थी. उस समय हम छोटे बच्चों की तरह बारिश में भीग रहे थे. उस दौरान सुशांत फिल्म के गाने गाते रहे और इस बाइक को घुमाते रहे.'
सुशांत के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते थे मुकेश
सुशांत के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए मुकेश कहते हैं, 'हम वास्तव में एक दूसरे के स्ट्रेस बस्टर हुआ करते थे. जब भी हमें मौका मिलता था, हम सेट पर नाचते-गाते और रिलैक्स करते थे. मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक खास नोट शेयर किया और सुशांत को याद किया था. बता दें कि इस फिल्म के साथ ही संजना संघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू कर रही हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से ही देश में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स को लेकर जबरदस्त बहस जारी है. सुशांत और संजना की ये फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन आर स्टार्स का रीमेक है. ये फिल्म साल 2012 में आई जॉन ग्रीन की किताब पर आधारित थी. दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
aajtak.in