कांग्रेस ने मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार पर छोटे से कार्यकाल में एक के बाद एक विवाद खड़े करने के लिए निशाना साधा और कहा कि यह अधिकतम ‘सर्कस’ और न्यूनतम शासन वाली सरकार है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता नवांग रिगजिन जोरा ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मुफ्ती सरकार ‘मैक्सिमम सर्कस मिनीमम गवर्नेंस’ है.सड़क पर आम आदमी पूछ रहा है कि श्रीनगर, जम्मू, मुंबई, दिल्ली नागपुर में दो महीने की बातचीत के बाद क्या हमें यह मिला है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद की जोड़ी में लय नहीं है.
aajtak.in