फुटवियर उद्योग ने कहा- बचा लो सरकार, चीनी कच्चे माल के आयात पर रोक की मांग

लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं, इस लॉकडाउन ने फुटवियर इंडस्ट्रीज को बड़ा झटका दिया है. अब इंडस्ट्रीज सरकार से मदद की गुहार लगा रही है.

Advertisement
इंडस्ट्रीज की सरकार से गुहार (Photo: File) इंडस्ट्रीज की सरकार से गुहार (Photo: File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

  • फुटवियर इंडस्ट्रीज ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कारोबार बाधित
  • प्रतिनिधियों ने चीन से कच्चे माल के आयात पर रोक लगाने की मांग की

लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं, इस लॉकडाउन ने फुटवियर इंडस्ट्रीज को बड़ा झटका दिया है. अब इंडस्ट्री सरकार से मदद की गुहार लगा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को फुटवियर इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी के सामने मदद के साथ-साथ कई मांगें उठाईं.

Advertisement

सबसे पहले फुटवियर इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कारोबार बाधित हुआ है, ऐसे में चीन से कच्चे माल के आयात पर रोक लगना चाहिए. नितिन गडकरी ने उद्योग जगत को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

इसे पढ़ें: सरकार ने दी राहत, लॉकडाउन की वजह से 15 मई तक करें हेल्थ-कार बीमा प्रीमियम जमा

गडकरी ने इंडस्ट्रीज को दिया भरोसा

नागपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नितिन गडकरी ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार हर प्रभावित सेक्टर के लिए सोच रही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले 10 दिनों में आयकर विभाग के रिफंड के रूप में 5,204 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे सेक्टर को बड़े स्तर पर मदद मिलेगी.

चीन से कच्चे माल के इंपोर्ट पर रोक की मांग

Advertisement

उद्योग प्रतिनिधियों ने गडकरी से कहा कि लॉकडाउन के बाद भी प्रोडक्शन धीरे-धीरे शुरू होगा, पूरी क्षमता से काम शुरू होने में कुछ महीने लगेंगे, जिससे अतिरिक्त कच्चे माल की समस्या पैदा होगी. इसलिए चीन से फुटवियर उद्योग के कच्चे माल के आयात पर रोक लगना जरूरी है, ताकि बाजार में कच्चे माल की बाढ़ आने की स्थिति से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें: हर इंडस्ट्री का दर्द- लॉकडाउन के बीच अब हो काम की बात, हम हैं तैयार

इसके अलावा फुटवियर उद्योग के प्रतिनिधियों ने कोविड-19 महामारी के बीच लिक्विडिटी की कमी, लॉजिस्टिक और कच्चे माल की उपलब्धता, कार्यस्थल के हालात, व्यावसायिक परिचालन जारी रखने और फुटवियर उद्योग की मांग संबंधी चिंताएं जाहिर कीं.

गडकरी ने कहा- मौके को भुनाए इंडस्ट्रीज

जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्योग से आयात के विकल्प के रूप में काम करने और निर्यात के अवसरों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने चुनिंदा उद्योगों को काम शुरू करने की स्वीकृति दी है, हालांकि उद्योगों को कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए जरूरी सुरक्षात्मक कदम भी उठाने होंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गडकरी ने फुटवियर इंडस्ट्रीज को भरोसा दिया कि वह सेक्टर को तत्काल राहत दिलाने के लिए वित्त मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के सामने संबंधित मुद्दों को उठाएंगे. गडकरी ने कोविड-19 संकट के बाद पैदा हुए अवसरों को भुनाने की भी उद्योग से अपील की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement