धोनी पर पीटरसन ने ली चुटकी, सोशल मीडिया पर फैंस ने खींची टांग

केविन पीटरसन को फैंस ने भी सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने धोनी का वह वीडियो भी शेयर किया, जब विकेट के पीछे पीटरसन इस दिग्गज की तेजी से मात खा गए.

Advertisement
MS Dhoni and Kevin Pietersen MS Dhoni and Kevin Pietersen

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सोशल मीडिया पर टांग खिंचाई की जिसके बाद धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने मजेदार जवाब दिया. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करते समय धोनी से बात करते हुए एक फोटो साझा की.

केविन पीटरसन ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ जो फोटो शेयर की, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हे धोनी, आप वहां मेरे लिए फील्डर क्यों नहीं रखते? आप लोगों के खिलाफ रन करना कितना आसान है.'

Advertisement

इस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक फोटो ट्वीट की जिसमें पीटरसन को धोनी स्टम्पिंग करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के साथ चेन्नई ने लिखा, 'कई बार फील्डर की जरूरत नहीं होती.'

चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा केविन पीटरसन को फैंस ने भी सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने धोनी का वह वीडियो भी शेयर किया, जब विकेट के पीछे पीटरसन इस दिग्गज की तेजी से मात खा गए.

धोनी और पीटरसन का दिलचस्प किस्सा

2011 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तब लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी की थी. धोनी की गेंद पर अंपायर बिली बाउडन ने पीटरसन को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था, लेकिन पीटरसन ने डीआरएस ले लिया. जिसके बाद टीवी रिप्ले में पता चला कि गेंद बल्ले से लग कर नहीं गई और अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा और पीटरसन नॉट आउट रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गंभीर ने आफरीदी को लताड़ा, बोले- हां, देशद्रोहियों के खिलाफ मुझमें एटीट्यूड है...

धोनी की उपलब्धियां

1 क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011)

1 टी-20 वर्ल्ड कप (2007)

1 चैम्पियंस ट्रॉफी (2013)

3 आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018)

2 चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014)

10,773 वनडे रन+ विकेट के पीछे 444 शिकार

4,876 टेस्ट रन + विकेट के पीछे 294 शिकार

1,617 टी-20 इंटरनेशनल रन + विकेट के पीछे 91 शिकार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement