बुधवार को भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने पर दुख जताया.
सिन्हा ने ट्वीट करके जताया दुख
लोकसभा अध्यक्ष ने किया 25 सांसदों को निलंबित
सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनकी
ओर से लगातार आग्रह करने पर भी कांग्रेस सांसदों द्वारा नियमों का पालन न करने और सदन के काम में बाधा डालने की वजह से 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए निलंबित कर
दिया, इन सभी कांग्रेसी सांसदों की मांग है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस्तीफा दे देना चाहिए, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया है.
इनपुट-IANS
aajtak.in