MP Board 2018: टाइम टेबल घोषित, यहां जानें पूरा शेड्यूल

साल 2018 में जो स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, वह यहां देखें  टाइम-टेबल.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनुज कुमार शुक्ला

  • ,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है. साल 2018 में जो स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बता दें 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 5 मार्च, 2018 शुरू होगी और 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 3 अप्रैल तक होगी. वहीं ये बोर्ड परीक्षा एक होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक होगा.

Advertisement

यहां जानें पूरा शेड्यूल

10वीं कक्षा का टाइम-टेबल

मार्च 5: तीसरी भाषा (सामान्य): – संस्कृत, उर्दू, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, सिंधी, मलयालम, कन्नड़ और उड़िया.

मार्च 9: गणित

मार्च 13: सोशल साइंस

मार्च 16: विज्ञान

मार्च 21: दूसरी और तीसरी भाषा (सामान्य)- अंग्रेजी

मार्च 24: दूसरी और तीसरी भाषा (सामान्य)- हिंदी

मार्च 27: पहली भाषा (स्पेशल):- अंग्रेजी,हिंदी, संस्कृत, उर्दू

मार्च 31: NSQF IT/ITES, सिक्योरिटी VOC

जानें- 2G और 3G के बारे में, जब मच गई दी थी मोबाइल की दुनिया में हलचल

12वीं कक्षा का टाइम-टेबल

MP Board 2018 12वीं परीक्षा

मार्च 1: विशेष भाषा हिंदी (वोकेशनल स्टूडेंट्स)

मार्च 7: विशेष भाषा संस्कृत

मार्च 8: विशेष भाषा अंग्रेजी (वोकेशनल स्टूडेंट्स)

मार्च 10: दूसरी भाषा (सामान्य)- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, अरबी, फारसी, फ्रेंच, रूसी, कन्नड़ और उड़िया.

Advertisement

मार्च 12: अर्थशास्त्र, प्रथम प्रश्न पत्र VOC

मार्च 13: भारतीय संगीत

मार्च 14: इतिहास, भौतिकी, बिजनेस स्टडीज, एली.ऑफ साइन्स एंड मेथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्रॉइंग और पेंटिंग, होम मैनेजमेंट, न्यूट्रिशन एंड टेक्सटाइल

मार्च 15: ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग

मार्च 17: बायोलॉजी

मार्च 20: हायर मैथेमेटिक्स

मार्च 22: राजनीति विज्ञान, पशुपति दूध व्यापार, पोल्ट्री एंड फिशरी, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसाय अर्थशास्त्र, दूसरा प्रश्न पत्र VOC

मार्च 23: जैव प्रौद्योगिकी

मार्च 26: भूगोल, रसायन विज्ञान, फसल उत्पादन और बागवानी, फिर भी जीवन और डिजाइन, एनाटॉमी फिजियोलॉजी और स्वास्थ्य, तीसरा प्रश्न पत्र, व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वीओसी)

12वीं पास के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

मार्च 27: NSQF IT/ITES, सिक्योरिटी VOC

मार्च 28: बुक-कीपिंग एंड अकाउंटेंसी

मार्च 31: समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी समूह), गृह विज्ञान (कला समूह), फाउंडेशन कोर्स, पर्यावरण शिक्षा और ग्रामीण विकास (वीओसी)

अप्रैल 2: इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (सूचना प्रथाएं)

अप्रैल 3: विशेष भाषा उर्दू

बता दें, परीक्षा देने का समय सुबह 9 से 12 तक है. शारीरिक रूप से अक्षम स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक तय किया गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार MP बोर्ड परीक्षा में 7,70,884 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement