मुर्गे बने सरकारी मेहमान, पुलिसकर्मी चुगा रहे दाना

पुलिस ने बताया कि जैसे ही मुर्गों के मालिकों का पता चलेगा दोनों मुर्गों को भी सभी आरोपियों के साथ अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

जावेद अख़्तर / BHASHA

  • बैतूल,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां हार जीत के खेल में दो मुर्गों को सरकारी सेवा मिली है. दरअसल, एक मैच के दौरान उन पर दांव लगाने वाले तो पुलिस देखकर भाग निकले लेकिन दोनों मुर्गो को पुलिस पकड़ कर ले गई. अब दोनों की अदालत में पेशी होगी.

पुलिसवालों की बड़ी परेशानी यह है कि जब तक अदालत में पेशी नहीं हो जाती, तब तक दोनों मुर्गों के दाने पानी का इंतजाम उन्हें ही करना पड़ेगा.

Advertisement

यह अजीबो गरीब मामला बैतूल जिले के आठनेर में सामने आया है जिसमें पुलिस ने ऐसे दो मुर्गों को गिरफ्तार किया है. कुछ लोग उन पर दांव लगा रहे थे, लेकिन दांव लगाने वाले पुलिस की भनक पा कर भाग निकले. लेकिन मौका ए वारदात पर बेचारे दोनों मुर्गे बचे रहे गए. पुलिस को आरोपी नहीं मिले तो वह मुर्गों को ही पकड़ कर थाने ले आई.

ये है पूरी घटना

आठनेर पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया, '14 जनवरी को आठनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी के मुर्गा बाजार पर छापा मारा, जहां मुर्गों की लड़ाई पर लोग हार-जीत के दांव लगा रहे थे. पुलिस जैसे ही पहुंची, दांव लगाने वाले लोग तो भाग गए, लेकिन आरोपियों की नौ मोटरसाइकिलें, दो मुर्गे और एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन मोटरसाइकिलों, मुर्गों और आरोपी को थाने लाकर आरोपी व्यक्ति और अन्य लोगों पर जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर मोटरसाइकिलों और मुर्गों को जब्त कर लिया. ऐसे में पुलिस ने मुर्गों को अपने कब्जे में रखकर उनके दाने-पानी का भी इंतजाम किया.

पुलिस ने बताया कि अधिकांश मोटरसाइकिल मालिक तो मिल गए हैं लेकिन बाकी बचे हुए मोटरसाइकिल मालिकों और इन दोनों मुर्गों के मालिकों की तलाश पुलिस कर रही है. जैसे ही मुर्गों के मालिकों का पता चलेगा दोनों मुर्गों को भी सभी आरोपियों के साथ अदालत में पेश किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल ये दोनों मुर्गे पुलिस हिरासत में हैं और पुलिस इनके दाना-पानी का इंतजाम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement