लंदन रवाना हुईं मौनी रॉय, कोरोना के बीच शूटिंग करने से एक्ट्रेस को लग रहा डर

मौनी रॉय ने कोरोना वायरस के बीच इस तरह शूट‍िंग पर भी अपना डर जाहिर किया. एक्ट्रेस ने कहा- मैं काफी डरी हुई और नर्वस हूं क्योंकि एक्टर्स ही ऐसे लोग हैं जो सेट पर मास्क या ग्लव्स नहीं पहन सकते हैं. लेक‍िन मैं काम करना और सेट पर आना चाहती थी.

Advertisement
मौनी रॉय मौनी रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

हाल ही में अबु धाबी से लौटने के बाद एक्ट्रेस मौनी रॉय लंदन रवाना हो चुकी हैं. लंदन में वे अपनी नई फिल्म की शूट‍िंग के सिलसिले में गई हैं. उन्होंने इसकी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनकी इन तस्वीरों में वे लंदन के रेस्तरां में देखी जा सकती हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में मौनी ने कोरोना वायरस के डर के बीच अपने इस अनुभव को साझा किया. मौनी ने कहा- 'नई दुनियार के इंतजार के बीच हम इसे ही न्यू नॉर्मल कह रहे हैं लेक‍िन इसमें वो मजा नहीं है जो पहले हुआ करता था. मैं लंबे फ्लाइट जर्नीज का इंतजार किया करती थी क्योंकि मुझे पढ़ना, मूवीज देखना और हर घंटे में 15-20 मिनट के लिए सोना पसंद था. पर इस बार वैसा अनुभव नहीं रहा. बल्क‍ि इस बार एयरपोर्ट पर और बाद में फ्लाइट में इंतजार करना बेवजह लगा. शायद, इस तरह के सफर की आदत डाल लेनी होगी, क्योंकि ये लॉकडाउन के बाद मेरा पहला सफर था.'

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक मौनी यहां एक महीने के लिए रहेंगी. फिल्म के निर्माता इसी हफ्ते इसकी शूट‍िंग शुरू कर सकते हैं. काम के बाद वापस मुंबई आने को लेकर मौनी ने कहा- 'मुझे सच में आगे के हालात के बारे में नहीं पता. शूट खत्म होने के एक हफ्ते पहले कुछ फैसला ले पाऊंगी. इंटरनेशनल फ्लाइट्स और उस वक्त मुंबई के हालात को देखते हुए'.

लॉकडाउन में अबु धाबी में फंस गई थीं मौनी रॉय, 4 महीने बाद लौट रहीं मुंबई

कटरीना कैफ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो, केक काटते हुए आईं नजर

कोरोना के बीच शूट‍िंग को लेकर ऐसा था मौनी का रिएक्शन

मौनी रॉय ने कोरोना वायरस के बीच इस तरह शूट‍िंग पर भी अपना डर जाहिर किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं काफी डरी हुई और नर्वस हूं क्योंकि एक्टर्स ही ऐसे लोग हैं जो सेट पर मास्क या ग्लव्स नहीं पहन सकते हैं. लेक‍िन मैं काम करना और सेट पर आना चाहती थी, इसल‍िए हमें इस न्यू नॉर्मल के साथ रहना सीखना होगा. देखते हैं आगे कैसा होगा. इस तरह के सिचुएशन में काम करना पहली बार है, तो शूट‍िंग शुरू करने के बाद मुझे इसका पता चल जाएगा. मुझे आश्वस्त किया गया है कि सेट पर पूरी सुरक्षा होगी और सोशल डिस्टेंस‍िंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. तो मैं बस बेस्ट की उम्मीद कर रही हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement